Disable Copying

Saturday 16 April 2011

पतझड़ का मौसम

   पतझड़ का मौसम
                       एक था पेड़,
उस पर रहते थे बहुत से पक्षी |
पेड़ ने पतझड़ में अपने पत्ते गिराए,
यह देखकर सभी पक्षी अकुलाए ||
पक्षियों ने कुछ दिन बसेरा किया दूसरे पेड़ पर,
अ़ब नए पत्ते उग गए हैं पुराने पेड़ पर |
पक्षी होकर खुश आ गए पुराने ठिकाने पर,
और होड़ मची है नया घोंसला बनाने पर ||
पेड़ लग रहा है बहुत सुन्दर,
कोयल गा रही है गीत जी भरकर |
इस मौसम में पेड़ पौधे लग रहे हैं ताजा,
और पक्षियों का बज रहा है बैंड-बाजा ||