Disable Copying

Showing posts with label society. Show all posts
Showing posts with label society. Show all posts

Friday, 20 July 2012

women and society


 क्यों होता है आज भी नारी का अपमान ?

स्त्री पुरुष दोनों का है महत्व समान,
क्यों होता है आज भी नारी का अपमान ?


जन्म के समय बेटे की चाह करे,
बेटी के जन्म लेने पर आह भरे,
कभी गर्भ में उसके जीवन को हरे,
भेदभाव बेटी के साथ करने से ना डरे,
बेटी के महत्व को भूल जाता है इन्सान,
क्यों होता है आज भी नारी का अपमान ?


युवावस्था में वो बदसलूकी और छेड़छाड़ सहे,
शर्म और इज्जत के कारण कुछ न कहे,
कार्यक्षेत्र में भी असुरक्षा की भावना बहे,
गाँव या शहर, कहीं भी सुरक्षित ना रहे,
कानून व्यवस्था ना बचा सके उसका स्वाभिमान,
क्यों होता है आज भी नारी का अपमान ?


 
शादी के बाद दहेज की बलि चढ़ायें,
घरेलू हिंसा की भी उसे शिकार बनायें,
बन्धन की बेड़ियाँ पैरों में पहनाएं,
मानसिक उत्पीड़न कर उसे सताएं,
इन्सानियत छोड़ कुछ लोग बनते हैं हैवान,
क्यों होता है आज भी नारी का अपमान ?


नवजात बच्चियाँ छोड़ी जाती हैं समझकर भार,
चंद रुपयों में बेचीं जाती हैं करके तिरस्कार,
छोटी उम्र में ही दुष्कर्म का होती हैं शिकार,
जीवन में सहती रहती हैं अनेकों अत्याचार,
समाज में नारी को मिला न उचित सम्मान,
क्यों होता है आज भी नारी का अपमान ?